शादी से चार दिन पहले युवती की गोली मारकर हत्या, मामा पर आरोप
LP Live Muzaffarnagar (khauthali): खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर कैलोरा में शुक्रवार को युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को कार में रखकर जंगल में छोड़ गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से बरामद किया। मृतक युवती अपने मामा के घर पर रहती थी। चार दिन बाद युवती की शादी उस युवक से होनी थी, जिससे उसने पहले ही कोर्ट मैरिज कर रखा था होनी था।
पिता की मौत के बाद से मामा के घर रह रही थी युवती मुज़फ्फरनगर के बहसुमा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी 28 वर्षीय हिमांशी अपने पिता अनिल की मौत के बाद पिछले कई सालों से रसूलपुर केलोरा गांव में मामा भरतवीर के घर रह रही थी। हिमांशी ने प्रेम प्रसंग के चलते सदरपुर गांव निवासी विनीत से 10 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज किया था, अब 12 नवंबर को दोनों की रीति रिवाज के साथ शादी होना तय थी, जिसकी तैयारी चल रही थी।
मामा से जेवरात मांगने पर हुआ विवाद : पुलिस के अनुसार शुक्रवार को हिमांशी अपनी मां कविता के साथ गाजियाबाद में शादी का सामान खरीदने के लिए तैयार हो रही थी। हिमांशी ने अपने मामा से अपने लाखों के जेवरात मांगे, इसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया। विवाद में हिमांशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए भारत वीर की कार से उसके लड़के लेकर चल दिए, लेकिन गांव निकलते ही दोनों गाड़ी में शव को छोड़कर मौके से फरार हो गए। गाड़ी में पड़े हिमांशी के शव की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने मामले की जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया गया।
हिमांशी को मारी दो गोली : पुलिस अधिकारियों ने बताया हिमांशी के दो गोली लगी है, जिससे उसकी मौत हुई है । पुलिस ने हिमांशी के मामा की परिवार की महिलाओं को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य लोग मौके से फरार हो गए। घटना की तहरीर कोतवाली में दी गई है। घटना को लेकर गांव में भी हड़कंप की स्थिति है।