योगी कैबिनेट पहुंची अयोध्या, रामलला के दरबार में की पूजा अर्चना
अयोध्या में पहली बार होगी योगी कैबिने की बैठक
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे पर हो सकते हैं अहम फैसले
LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद की गुरुवार को पहली बार अयोध्या में रामलला के दरबार में बैठक होगी, जिसके लिए योगी कैबिनेट ने एक साथ अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी के दर्शन किये और श्री राम जन्मभूमि परिसर का पूजन एवं श्री रामलला विराजमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन किया।
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति प्रतिष्ठान से पहले योगी सरकार ने अयोध्या में कैबिनेट बैठक करने का फैसला किया। इसके लिए योगी के नेतृत्व में पूरी कैबिनेट ने अयोध्या पहुंचकर पूजा अर्चना की। माना जा रहा है कि श्री रामलला के दरबार में होने वाली योगी कैबिनेट की बैठक में योगी सरकार सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे पर महत्वूपर्ण फैसले लेगी। इससे पहले योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ इलेक्ट्रिक बस में सवार होकर रामजन्मभूमि परिसर पहुंचे। मुख्यमंत्री अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में कुम्भ मेला के दौरान प्रयागराज में भी मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई थी। इसके अलावा काशी में भी कैबिनेट की बैठक हो चुकी है। इसी कड़ी में अब भगवान श्रीरामलला की जन्मभूमि अयोध्या में योगी कैबिनेट की पहली बार बैठक होगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार योगी कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे। वहीं प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के संयोजन में सभी प्रमुख विभागों के अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के पुलिस महानिदेशक तथा सूचना निदेशक भी अयोध्या में मौजूद रहेंगे।
दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री योगी के साथ सरकार के मंत्रियों ने आयोध्या में चल रही दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा भी लिया। इससे पहले योगी कैबिनेट ने हनुमानगढ़ी पहुंची, जहां महंत राजू दास ने दर्शन-पूजन कराया। हनुमानगढ़ी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विराजमान हनुमान जी की आरती उतारी। मुख्यमंत्री ने खुद अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों को तिलक लगाया। अयोध्या कैबिनेट बैठक से पहले हनुमान जी के दर्शन का योगी मंत्रिमंडल ने आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि नौ नवंबर 1989 को ही विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर की पहली आधारशिला रखी थी।