उत्तर प्रदेश

यूपी में रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, मिलेगा लाभ

LP Live, Muzaffarnagar: दीपावली और छठ पूजा पर्व को लेकर परिवहन निगम ने अपनी कमर कस ली है। यात्रियों को त्योहारी सीजन में बसों की किल्लत नहीं झेलनी पड़े। इसके लिए चालक-परिचालकों सहित अन्य कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाई गई है। कर्मचारियों को प्राेत्साहित करने के लिए अतिरिक्त धनराशि का तोहफा दिया गया है। 10 से 20 नवंबर तक यह योजना लागू रहेंगी। योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारियों को 11 दिन लगातार ड्यूटी करनी अनिवार्य है।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने आदेश जारी किया। सभी आरएम और एआरएम को आदेश में कहा गया, त्योहारों के दृष्टिगत मुख्यालय ने कर्मचारियों के लिए तौफे के साथ अधिक आय अर्जित करने की योजना दी है। इसमें रोडवेज के नियमित, संविदा और आउटसोर्सिंग, के सभी चालक-परिचालक अगर 11 दिन लगातार ड्यूटी कर निर्धारित किलोमीटर 3300 पूरा करेंगे तो उन्हें 400 रुपए प्रतिदिन की दर से 4400 रुपये अतिरिक्त भुगतान होगा। वहीं जो चालक-परिचालक 10 दिन ड्यूटी कर निर्धारित किलोमीटर 3000 पूरा करेंगे, उन्हें 350 प्रतिदिन के हिसाब से 3500 रुपये का एक मुश्त भुगतान मिलेगा। इसी प्रकार कार्यशाला के कर्मचारी एवं सीधे निगम से आबद आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 11 दिन ड्यूटी करने पर 1800 एवं 10 दिन ड्यूटी करने पर 1500 अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। चालको-परिचालक व अन्य कर्मचारी तथा अधिकारियों के गंभीर बीमारी या मृत्यु जैसी स्थिति को छोड़कर शेष सभी प्रकार के अवकाश प्रतिबंधित रहेंगे। आदेश में स्पष्ट है कि जो चालक- परिचालक इस अवधि में निर्धारित किलोमीटर से अधिक किलोमीटर अर्जित करेंगे। उन्हें अतिरिक्त के हिसाब से 55 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त भुगतान भी मिलेगा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button