उत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर में आटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन पर होगी वाहनों की जांच, करें आवेदन
LP Live, Muzaffarnagar: वाहनों की फिटनेस जांच के लिए जल्द ही जिले में आटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन खुलेगा। इसके लिए सहायक संभागीय परिवहन विभाग ने 15 दिन तक आवेदन मांगे हैं। प्राइमरी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के अनुदान के लिए 15 दिन तक नेशनल सिंगल विंडो पार्टल पर आवेदन होंगे, जिसकी प्रक्रिया आज से शुरू होगी।
मुजफ्फरनगर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि जनपद में एक आटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन खुलेगा। इस स्टेशन पर वाहनों की आटोमेटिक फिटनेस जांच की जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुजफ्फरनगर में एक आटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन खुलेंगा। इसके लिए आवेदन मांगे गए है। आवेदनकर्ता प्राइमरी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के अनुदान के लिए नियमों का पालन करते हुए नेशनल सिंगल विंडो पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। यह पोर्टल शुक्रवार से अगले 15 दिन लाइव रहेगा। आवेदन के बाद जांच होगी, जिसके बाद जिले में आटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस स्टेशन की स्थापना से वाहनों की फिटनेश जांच में तेजी जाएगी।