रामपुर तिराहे पर पकड़ा गया कुंतलों नकली मावा
LP Live, Muzaffarnagar: दीपावली पर्व के मद्देनजर चल रहे अभियान की कड़ी में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने 200 कुंतल से अधिक मिलावटी मावा पकड़ा। टीम ने मिलावटी मावे का नष्ट कर दिया। वहीं मावा मंडियों में बेचने जा रहे लोगों के नमूने जब्त कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया।
खाद्य सुरक्षा विभाग के सचल दल टीम ने शनिवार को सहायक आयुक्त डा. चमनलाल के नेतृत्व में रामपुर तिराहे के पास से छोटा हाथी वाहन पकड़ा इसमें जा रहे सप्लाई हो रहे मावे को उतरवाकर जांच कराई। टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच नमूने जमा कराए। डा. चमनलाल ने बताया कि टीम ने छपार के असलम, मो.नदीम उर्फ कल्लू, बसेड़ा के पवन कुमार, छपार के मौ. मज़हर भैंसाहेडी के अरविन्द के मावे का नमूना भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। वहीं मिलावटी मावे को नष्ट करा दिया। सहायक आयुक्त ने बताया कि नष्ट किया गए मावे की कीमत लभभग 46 हजार रुपये थी। जांच टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार, मनोज कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार कौशल मौजूद रहे।