उत्तर प्रदेश
रोडवेज बस में परिचालक को मिला रुपयो से भरा बैग, निभाई इमानदारी
LP Live, Muzaffarnagar: बिजनौर से मुजफ्फरनगर रूट की बस में यात्री को बैग छूट गया। बैग में यात्री का मोबाइल और 85 हजार रुपये देख यात्री से मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया गया। परिचालक ने यात्री को उसका बैग वापस लौटकर इमानदारी का परिचय दिया।
मुजफ्फरनगर परिवहन निगम डिपो की अनुबंधित बस संख्या यूपी82 एटी 4266 में बुधवार को बिजनौर से मुजफ्फरनगर आते समय एक यात्री का बैग बस में छूट गया। इस बस में तैनात परिचालक संजीव कुमार को यह बैग मिला। बैग को संदिग्ध समझकर खोलकर देखा गया, जिसमें परिचालक को 85 हजार रुपए व एक मोबाइल मिला। मोबाइल से यात्री से संपर्क किया गया। संपर्क होने पर यात्री को संविदा परिचालक ने बैग व 85 हजार तथा मोबाइल वापस लौटाकर इमानदारी का परिचय दिया। यह सूचना डिपो के अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद संविदा परिचालक की इमानदारी पर निगम अधिकारियों ने उन्हें पुरस्कृत किया। अन्य परिचालकों को उनकी इमानदारी का परिचय दिया गया। एआरएम भुवनेश्वर कुमार और वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राजकुमार तोमर ने संविदा परिचालक को बधाई देकर आरएम को उनके कार्य से अवगत कराया।