स्कूल में चार्जिंग पर लगी थी मास्टर जी की स्कूटी, अचानक हुआ ब्लास्ट
आग फैलने पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. मुजफ्फरनगर जीआईसी का मामला
LP Live, Muzaffarnagar: राजकीय इंटर कालेज में शुक्रवार को चार्जिंग पर लगी एक शिक्षक की स्कूटी में धमाका हो गया। धमाका होते ही शिक्षक और छात्र दौड़े तो स्कूटी में आग लगी थी। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया, जिसके बाद टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग बूझने पर शिक्षक ने स्कूटी को ई-रिक्शा में रखवाकर स्कूल से बाहर भेज दिया।
मुजफ्फरनगर राजकीय इंटर कालेज में कई शिक्षक इलेक्ट्रिक स्कूटी से पहुंचते है, जिसे वहीं पर चार्जिंग पर लगा दिया जाता है। शुक्रवार को एक शिक्षक ने स्कूटी चार्जिंग पर लगा दी और कक्षा में पढ़ाने लगे। स्कूटी की बैट्री फुल चार्ज हो गई, जिसके बाद भी शिक्षक का ध्यान नहीं गया। इसके बाद तेज धमाके के साथ बैट्री फट गई और स्कूटी में आग लग गई। तेज धमाके की आवाज सुनने के बाद शिक्षक वहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच सूचना फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि बैट्री फटने के समय सभी छात्र अपने-अपने कक्षों में बैठकर पढ़ रहे थे। जीआइसी प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्यागी ने बताया कि स्कूटी की बैट्री फटने से आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने पर आग पर काबू पा लिया गया था।