ई-वे बिलों में पकड़ा जीएसटी चोरी का खेल, वसूला 51.70 लाख जुर्माना
LP Live, Muzaffarnagar/ Dehradun: जीएसटी विभाग के अधिकारी टैक्स की चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं। मुजफ्फरनगर क्षेत्र में हाइवे पर विभागीय टीम ने पान मसाले से भरा एक ट्रक पकड़ा, जिसकी जांच में ई-वे बिलों में झोल निकला। स्टेट जीएसटी की एसआइबी विंग ने पान मसाला कंपनी पर 51.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
स्टेट जीएसटी विभाग की एसआइबी विंग को सूचना मिली थी कि ई-वे बिलों में खेल कर माल का नियमविरूद्ध परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर मुजफ्फरनगर संभाग के ज्वाइंट कमिश्नर एसआइबी जेएस शुक्ला ने जाल बिछाकर जनपद की सीमा में एक पान पसाले से भरा बड़ा ट्रक पकड़ लिया। जेएस शुक्ला ने बताया कि उनकी टीम ने एक ट्रक संख्या को ट्रेस किया, जिसके ई-वे बिलों का विशलेषण किया गया। वह वाहन पानमसाले का नियमित रूप से परिवहन करता था। पकड़ में आया कि वह ट्रक ई-वे बिलों का प्रयोग सही तरीके से नहीं करता है। पुराने बिलों पर ही नए माल का परिवहन कर बड़ी राजस्व की चोरी कर रहा है। कई बार जीएसटी टीम से बचने के लिए वाहन माल को मुख्य मार्ग के बजाए दूसरे मार्गों से लेकर गणतव्यों पर पहुंचा। उन्होंने बताया कि हाल ही में वह ट्रक पान मसाला व तम्बाकू का परिवहन करते दिल्ली से चला, जिसका पीछा उनकी टीम ने किया। मुजफ्फरनगर की सीमा में आते ही सचल दल ने ट्रक रोककर जांच की, जिसकी जांच में पता चला कि वह एक ब्रांडिड कंपनी का पान मसाला दिल्ली से देहरादून के लिए परिवहन कर रहा था। माल के साथ संलग्न प्रपत्रों की जांच पर सामने आया कि इन्हीं प्रपत्रों को दोबारा प्रयोग किया जा रहा है। टीम ने दिल्ली और देहरादून के पुलिस और एमसीडी विभाग के सहयोग वाहन की सीसीटीवी फुटेज और पर्चियां निकलवाई। तीन दिन चली जांच के बाद ट्रक में मिले कुल 200 नग पानमसाला व तम्बाकू की जांच में 51.70 लाख रुपये की जीएसटी चोरी निकली। एसआइबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला ने बताया कि पान मसाला व्यापारी से जुर्माना जमा कराया गया है। इस बड़ी सफलता में खतौली क्षेत्र के असिस्टेंट कमिश्नर अरुणेश कुमार सिंह का बड़ा सहयोग रहा है।