इस बार किसी मुख्यमंत्री को नहीं मिली टीम में जगह
LP Live, New Delhi: आगामी लोक सभा और कुछ राज्यों के विधानसभा के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी में सर्वोच्च फैसले करने वाली कांग्रेस कार्य समिति का पुनर्गठन किया गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी अध्यक्ष बनने के करीब 10 महीने बाद नई सीडब्ल्यूसी की घोषणा की है। नई सीडब्ल्यूसी में जहां प्रियंका गांधी, शशि थरुर और सचिन पायलट समेत कई वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है, वहीं पार्टी ने कांग्रेसशासित राज्य के किसी भी मुख्यमंत्री को शामिल नहीं किया है।
भारतीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा गठित की गई कांग्रेस कार्य समिति की घोषणा के अनुसार पैनल में 39 सामान्य सदस्यों के अलावा 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य व कुछ राज्य प्रभारी और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किये गये हैं। जबकि इस सूची में पदेन सदस्यों के रूप में युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ, महिला कांग्रेस और सेवा दल के अध्यक्ष भी शामिल किये गये हैं। पार्टी ने 50 साल से कम उम्र में 50 फीसदी के फॉर्मूले के तहत सचिन पायलट, के. पटेल और गौरव गोगोई जैसे नेताओं को जगह दी है। सचिन पायलट की तीन साल बाद कार्य समिति में वापसी हुई है।
कांग्रेस कार्य समिति
कांग्रेस कार्य समिति में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, ए.के. एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी.चिदंबरम, तारीक अनवर, लाल थनहावाला, मुकुल वासनिक, आनन्द शर्मा, अजय माकन, अशोकराय चवान, चरणजीत सिंह चिन्नी, प्रियंका गांधी वढेरा, कुमारी सेलजा, गईखांगम, एन रघुवीरा रेड्डी, शशि थरूर, तामराध्वज साहू, अभिषक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, भंवर जितेन्द्र सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सचिन पायलट, दीपरुक बाबरिया, जगदीश ठाकुर, जी.ए. मिर, अविनाश पांडे, दीपा दास मुंशी, महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, गौरव गोगोई, सयैद नासिर हुसैन, कमलेश्वर पटेल और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं।
स्थायी आमंत्रित सदस्य
समिति में स्थायी आमंत्रित सदस्यों में वीरप्पा मोइली, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, रमेश चेन्नीथाला, बी.के. हरिप्रसाद, प्रतिभा सिंह, मनीश तिवाड़ी, तारिक हमीद कर्रा, दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, गिरीश राय चौधंकर, टी. सुब्बरमी रेड्डी, के.राजू, चंद्रकांत हंडोर, मिनाक्षी नटराजन, फूलो देवी नेताम, दामोदर राजा नारसिम्हा, सुदीप रॉय बर्मन, डॉक्टर ए. चेलाकुमार, भक्तचरण दास, डॉ. अजय कुमार, हरीश चौधरी, राजीव शुक्ला, मनीकम टगौर, सुखविन्दर रंधावा, मनिकरॉय ठाकरे, रजनी पटेल, कन्हैया कुमार, गुरदीप सप्पल, सचिन राय, देनेन्द्र यादव, मनीष चतरथ को जगह मिली है।
विशेष आमंत्रित सदस्य
कांग्रेस कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्यों के रुप में पाल्लम राजू, पवन खेड़ा, गणेश गोडियाल, कोडिक्कुनिल सुरेश, यशोमती ठाकुर, सुप्रिया श्रिनाते, प्रीनिति सिंदे, अल्का लाम्बा और वामशी चंद, श्रीनिवास बीवी, नीरज कुंदन, नेत्ता डी. सोऊजा, लालजी देसाई रेड्डी को शामिल किया गया है।