एनआईए की जम्मू-कश्मीर की कई जगहों पर छापेमारी
आतंकवाद और टेरर फंडिंग की जांच में शुरु की कार्रवाई
LP Live, Jammu: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद से जुड़े मामलों में जम्मू कश्मीर में कई स्थानों पर छापामारी की। एनआई की यह कार्रवाई धरातल और साइबरस्पेस दोनों में आतंकवादी साजिश रचने की जांच को लेकर की जा रही है।
एनआईएक के सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को एनआईए के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ जम्मू के भटिंडी और कश्मीर के कुलगाम, शोपियां और कुपवाड़ा जिलों में छापेमारी शुरू की है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई आतंकवाद से जुड़े उस मामले में की जा रही है, जो भौतिक और साइबरस्पेस दोनों में साजिश रचने और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों द्वारा जम्मू-कश्मीर में बम, एलईडी और छोटे हथियारों के साथ हिंसक आतंकवादी हमले करने की योजना से संबंधित है।
आतंकी साजिश का मामला
सूत्रों के मुताबिक जिन मामलों को लेकर एनआईए ने कार्रवाई शुरु की है वे मामले आतंकवादी संगठनों द्वारा स्थानीय युवाओं और भूमिगत कार्यकर्त्ताओं के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से आतंक और हिंसा जैसी गतिविधियों को अंजाम देने की एक बड़ी साजिश की योजना से जुड़ी है। दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के चोटीगाम इलाके के निवासी किसान मोहम्मद यूसुफ वानी के घर पर छापे मारे जा रहे हैं।