शाहदरा में रोकी जा रही ट्रेनें, शालीमार व इंटरसिटी रद्द
दिल्ली में रेलवे लाइन तक पहुंचा बरसात का पानी दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन को भी प्रभावित कर रहा है।


LP Live, Desk: दिल्ली में रेलवे लाइन तक पहुंचा बरसात का पानी दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन को भी प्रभावित कर रहा है। रविवार को दो एक्सप्रेस टे्नें रद्द रही। वहीं तीन पैसेंजर ट्रेनों को शाहदरा में शार्ट टर्मिनेट किया गया। इसके चलते यात्रियों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।

बरसात के चलते रेलवे लाइन पानी में डूब रही है। रविवार को दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। दिल्ली में लोहे के पुल तथा अन्य जगह यमुना का जलस्तर बढ़ने से ट्रेनों को संचालन बंद किया गया है। इसके चलते दिल्ली से अंबाला के बीच वाया मुजफ्फरनगर और मेरठ को चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। वहीं शालीमार एक्सप्रेस भी रद्द रही। मुजफ्फरनगर और मेरठ के रास्ते दिल्ली को जाने वाली सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर, डीएमयू और सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेनें रविवार को भी दिल्ली स्टेशन पर नहीं पहुंची। इन ट्रेनों को शाहदरा रेलवे स्टेशन पर रोककर वहीं से वापस किया गया है। ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने के कारण मुजफ्फरनगर के यात्रियों को भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।रेलवे अधिकारी ने बताया कि रविवार को दो एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रही। तीन पैसेंजर ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट हुई। वहीं जो ट्रेनें वाया पानीपत से चल रही थी। वह मुजफ्फरनगर के रास्ते गई।
