डीआइओएस के कार्यभार संभालते ही प्रधानाचार्यों ने किया स्वागत
LP Live, Muzaffarnagar: डीआइओएस गजेंद्र कुमार के प्रमोशन के बाद नए डीआइओएस धर्मेंद्र शर्मा ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। उनके कार्यभार ग्रहण करने पर प्रधानाचार्यों ने उनका स्वागत किया। डीआइओएस धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि वह विद्यालयों को निरीक्षण का कमियों को दूर करेंगे। शिक्षकों की अधिक अनुपस्थतियों पर रोक लगाई जाएगी।
मुजफ्फरनगर में करीब दो वर्ष से अधिक समय तक डीआइओएस रहे गजेंद्र कुमार का प्रमोशन शिक्षा उप निदेशक के लिए होने पर उन्हें बरेली में तैनाती दी गई। उनके स्थान पर जौनपुर डीआइओएस धर्मेंद्र शर्मा को तैनात किय गया। मंगलवार को धर्मेंद्र कुमार ने राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्यागी से कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि जनपद में माध्यमिक विद्यालयों का प्रतिदिन निरीक्षण होगा। शिक्षकों की अधिक अनुपस्थित को कम किया जाएगा। सरकार की योजना के अनुरूप शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास रहेंगे। इस दौरान नवागंतुक डीआइओएस धर्मेंद्र शर्मा को विभिन्न प्रधानाचार्यों ने स्वागत किया। इस दौरान प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य सोहन पाल सिंह, डा. राजेश कुमारी, डा. सलीम अहमद, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड की जिला मुख्यायुक्त डा. कंचन प्रभा शुक्ला आदि मौजूद रहे।