बिजनौर: तेंदुए ने ली बच्चे व महिला की जान
तेंदुए के हमले से क्षेत्र के लोगों में खौफ का माहौल

LP Live, Bijnore: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में तेंदुए ने आतंक बना रखा है, जहां पिछले 24 घंटे में तेंदुए ने हमला करके पहले एक महिला और फिर एक बच्चे को मौत के घाट उतार दिया है।
बिजनौर जिले के अफजलगढ़ और रेहड़ थाना क्षेत्र में तेंदुए के कहर से लोग सहमे और खौफजदा हैं। जहां पहले तेंदुए के हमले में 21 जून को अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर रजौरी गांव की 45 वर्षीय महिला कमलेश की मौत हो गई थी। वहीं इन 24 घंटे के भीतर दूसरे हमले में रेहड़ थाना क्षेत्र के बादशाहपुर गांव में 11 वर्षीय बच्चे की भी मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार गुरुवार देर शाम को बिजनौर जिले के रेहड़ थाना क्षेत्र के बादशाहपुर गांव में 11 वर्षीय अभिजोत अपनी छोटी बहन के साथ घर के बाहर खेल रहा था। तभी वहां पहुंचे आदमखोर तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया और उसे घसीटते हुए जंगल की तरफ जाने लगा। लड़के चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और तेंदुए पर लाठियों से हमलाकर बच्चे को मुक्त कराया, लेकिन हमले में घायल बच्चे को जब अस्पताल पहुंचाया, तो उसे मृत घोषित कर दिया गया। पिछले तीन साल में बिजनौर जिले के अलग अलग क्षेत्रों में आधा दर्जन लोगों की मौत तेंदुए के हमलों के कारण हो चुकी है।

वन विभाग तेंदुए की तलाश में जुटा
सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। तेंदुए के दोबारा गांव में पहुंचने की आाशंका को देखते हुए गांव और आसपास के इलाकों में वन विभाग की टीमें गश्त कर रही हैं। वहीं जंगल में भी तेंदुए को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामणों को सतर्क रहने और समूहों में घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है।
