कांवड यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर अलर्ट, नोडल बने एसपी सिटी
जुलाई माह से कांवड यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा। जिसमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व यूपी के करोड़ों शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर जनपद से होकर गुजरते है।
LP Live, Muzaffarnagar: सावन महीना शुरू होने के साथ कांवड की तैयारियां तेज हो गई है। हरिद्वार से लेकर दिल्ली आदि स्थानों पर प्रशासन को सर्तकता के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर को कांवड यात्रा के मद्देनजर अधिक सर्तक रहने के निर्देश है। यहां कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कांवड सेल का गठन कर दिया गया है, जिसका नोडल अधिकारी मुजफ्फरनगर एसपी सिटी सत्यनाराण प्रजापत को बनाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से कांवड यात्रा के दौरान पैरामिल्ट्री फोर्स भी जिले में तैनात रहेगी।
जुलाई माह से कांवड यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा। जिसमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व यूपी के करोड़ों शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर जनपद से होकर गुजरते है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने भी अपनी कार्य योजना बना ली है। हर बार की तरह इस बार भी कांवड यात्रा का नोडल अधिकारी एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत को को बनाया गया। एसपी सिटी ने बताया कि कांवड सेल में एक सीओ, दो इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर समेत 15 पुलिसकर्मियों को तैनात किए गए है, जिसका कंट्रोल रूम सीसीटीवी से लैस रहेगा। इस संबंध में सोमवार को मेरठ पहुंचे डीजीपी विजय कुमार ने कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे। वहीं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, डीजे संचालकों व प्राइवेट अस्पताल संचालकों से जल्द समन्वय स्थापित करने के लिए बैठक करेंगा। चिकित्सा सुविधा के मद्देनजर प्राइवेट अस्पताल संचालकों के साथ बैठक के दौरान एंबुलेंस की मांग की जाएगी।