दिल्ली के कोचिंग सेंटर में भीषण आग
छात्रों ने रस्सियों के सहारे खिड़कियों से कूदकर बचाई जान
अग्निशमन दल के जवानों ने सभी बच्चों को बाहर निकालकर आग पर पाया काबू
LP Live, New Delhi: दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग लगने के बाद कोचिंग के लिए आए बच्चे अपनी जान बाचाने के लिए रस्सियों के सहारे खिडकियों से नीचे कूदते देखे गये। कुछ बच्चे आग में झुलसकर घायल भी हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीयू इलाके में दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में बत्रा सिनेमा के पास स्थित ज्ञाना भवन की तीसरी मंजिल पर संस्कृति कोचिंग सेंटर में गुरुवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक आग लग गई और आग लगने के बाद छात्रों के बीच हड़कंप मच गया और वे इधर-उधर भागने लगे। आग लगने के धुएं के गुब्बारे चौतरफर अफरातफरी मच गई। यहां कोचिंग लेने आए अनेक बच्चे खिड़की से रस्सियों के सहारे नीचे कूदते नजर आए। कोचिंग सेंटर में अभी और भी छात्र फंसे होने की आशंका पर मौके पर पहुंची करीब एक दर्जन अग्निशमन दल की गाड़ियों के साथ जवान आग पर काबू पाने के साथ वहां से बच्चों को निकालने में जुटे रहे।
आग पर पाया काबू
सूत्रों से यह भी खबर है कि पांच छात्र आग में झुलसने घायल गये हैं। अग्निशमन निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि बिजली के मीटर की वजह से आग लगी थी और अब उस पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि सभी बच्चों को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया है।
कोचिंग का हब है मुखर्जीनगर
दिल्ली के मुखर्जीनगर में कोचिंग सेंटर में देशभर के राज्यों से बच्चें अपना कैरियर बनाने के लिए आते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के नजदीक मुखर्जीनगर कोचिंग सेंटरों के लिए देश में सबसे बड़ा शिक्षा का हब माना जाता है। यहां से कोचिंग लेकर अपना करियर बनाने में बच्चों की बड़ी संख्या में कोचिंग दी जाती है, जहां से कोचिंग लेकर अधिकांश बच्चे अपना करियर बनाने में सफल होते देखे गये हैं।