मुजफ्फरनगर में अपने ही अफसर के खिलाफ धरने पर बैठे कर्मचारी
पीडब्लूडी के अधिकशासी अभियंता के खिलाफ सोमवार को हुआ धरना। स्थानांरण नहीं हुआ तो आठ जून से शुरू होगा कार्य बहिष्कार। अधिशासी अभियंता पर लगे हैं कर्मचारियों से गाली देकर बात करने का आरोप। वीडियो भी हो गई वायरल
LP Live, Muzaffarnagar: लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) संघर्ष समिति के तत्वावधान में सोमवार को लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड प्रथम के अवर अभियंता, मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर अधिशासी अभियंता के खिलाफ धरना दिया। कर्मचारियों ने विभाग के अधिशासी अभियंता पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पीडब्लूडी के अधिशासी अभियन्ता नीरज सिंह के अभद्र व्यवहार से पीडित होकर कर्मचारी धरने पर बैठ गए। सोमवार को प्रान्तीय निर्माण खंड प्रथम के अवर अभियन्ता, मिनिस्ट्रीयल एसोसिएसन के समस्त सदस्य, नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ एवं राजकीय वाहन चालक संघ के सदस्य व कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर धरने पर रहे। धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि कावंड यात्रा का कार्य शुरू होने वाला है, जिसके लिए अधिशासी अभियन्ता तानाशाही रवैया अपना रहा है। कर्मचारियों का आरोप है कि वह कर्मचारियों को गली देकर धमकाते हैं, जिससे परेशानी पैदा हो रही है। कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता के स्थानान्तरण की मांग की है। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने निर्णय लिया गया कि यदि सात जून तक अधिशासी अभियन्ता पर स्थानान्तरण की कार्यवाही नहीं की जाती है तो आठ जून से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। धरने की अध्यक्षता देवी चंद्र, संचालन मुकेश कुमार ने की। इस दौरान देवेन्द्र कुमार, मेहर सिंह, विकास कुमार, रजनीश कुमार, नैन सिंह, सुरेश गिरि, शारदा लाल मिश्रा, शंकर सिंह, रामपाल सिंह, सुशील कुमार, मनोज कुमार, सोमपाल सिंह, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।