मुजफ्फरनगर में बंद हुई विधवा पेंशन को लेकर पात्र महिलाओं का हंगामा
LP Live, Muzaffarnagar: विधवा महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन की धनराशि कई महीनों से उनके खातों में नहीं पहुंच रही है। विधवा पेंशन न मिलने से परेशान महिलाएं सोमवार को जिला प्रोबेशन कार्यालय में पहुंची। उन्होंने कार्यालय के गेट पर ही हंगामा किया। इस दौरान विभाग की एक महिला कर्मचारियों ने उन्हें वेबसाइट में खराबी होने की बात कहकर वापस भेज दिया, जबकि वह जिला प्रोबेशन अधिकारी से मिलकर अपनी समस्याएं बताने की गुहार लगा रही थी।
सोमवार को खतौली तहसील के गांव नावला सहित अन्य क्षेत्रों से एकत्रित होकर महिलाएं जिला प्रोबेशन कार्यालय पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में प्रवेश किया तो उन्हें विभाग की एक महिला कर्मचारी ने रोक लिया। इस दौरान वहां विधवा पेंशन उनके खातों में न आने की जानकारी दी। इस बात को लेकर काफी देकर महिलाओं और विभाग की महिला कर्मचारी बातचीत चलती रही। महिला कर्मचारी ने पीड़ित महिलाओं को पेंशन की वेबसाइट में खराबी होने की जानकारी दी, जिस जवाब से महिलाएं असंतुष्ट हुई। इस दौरान वहां सवाल उठाए गए कि तकनीकि खराबी और विधवा पेंशन खातों में पहुंचना बंद होने से क्या तालमेल है। काफी देर समझाने के बाद महिलाओं को मामला दिखने का आश्वासन देकर वापस भेज दिया गया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अंदर बैठी रही, लेकिन पीड़ित महिलाओं की समस्याएं नही सुनी। प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी मैत्री रस्तोगी ने बताया कि विधवा पेंशन की धनराशि खातों में न पहुंचने की समस्या का निवारण किया जाएगा। अभी विभाग की वेबसाइट में कार्य चल रहा है, जिस कारण वेबसाइट खोलकर जांच करना मुश्किल है।