Muzaffarnagar: प्रधानाचार्य ने खाया जहर, स्कूल प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज
स्कूल के शिक्षकों से भी होगी पूछताछ
LP Live, Muzaffarnagar: फुगाना थाना क्षेत्र के गांव खरड़ के किसान इंटर कालेज के प्रबंधक पर अनुचित कार्य कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा मृतक प्रधानाचार्य की पत्नी ने दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।
गांव बिटावदा निवासी यशपाल सिंह कालेज में प्रधानाचार्य थे। उनकी पत्नी कमलेश देवी ने थाने में तहरीर दी कि किसान इंटर कॉलेज की नई कमेटी के प्रबंधक नरेंद्र मलिक अनुचित कार्य करने के लिए प्रधानाचार्य पति पर दबाव बना रहे थे। इसी दबाव के तहत 16 अप्रैल को कालेज में प्रधानाचार्य ने जहर का सेवन कर लिया था। कालेज का चपरासी उन्हें घर छोड़कर चला गया था। तबीयत खराब होने पर उन्हें मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें गुड़गांव के मेदांता हास्पिटल रेफर किया गया। उपचार के दौरान यशपाल सिंह की मौत हो गई। कमलेश देवी ने कालेज प्रबंधक पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपित पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष फुगाना जोगिंदर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जा रही है। शिक्षकाें से भी इस बारे में बातचीत की जाएगी।