उत्तर प्रदेशशिक्षा
जानिए कब आएगा यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम, लगे थे 1.43 लाख कैमरें
LP Live, Desk: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा और मूल्यांकण के बाद अब रिजल्ट की बारी है। संभावना है कि अप्रैल के अंतिम चार दिनों में रिजल्ट जारी होगा। संभावना यह भी है कि अगले एक या दो दिनों में नतीजों की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अफसरों ने बताया कि वेबसाइट results.upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। दावा हो रहा है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 27 अप्रैल 2023 में रिजल्ट का ऐलान कर सकता है।
बता दें कि पूरे उत्तर प्रदेश में नकल वीहिन परीक्षा के लिए 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल मजिस्ट्रेट, 521 सचल दल और 75 प्रदेश स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त हुए थे। यूपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं में 8753 परीक्षा केंद्रों पर 26,38,965 बालिकाओं समेत कुल 58,85,745 परीक्षार्थी का पंजीकरण था। इनमें हाई स्कूल के 3116487 तथा इंटरमिडिएट के 2769258 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। नकलमुक्त परीक्षा के लिए सरकार ने कड़े इंतजाम किये थे, जिसमें 1.43 लाख परीक्षा कक्षों में तीन लाख सीसीटीवी कैमरें और सभी 75 जिलों के साथ लखनऊ में स्थापित कंट्रोल रुम से परीक्षार्थियों पर निगरानी रखी थी।