पीएनबी ने मनाया 129वां स्थापना दिवस, दिए उपहार
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय पर बुधवार को पीएनबी का 129वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों केक काटा तथा सभी ने स्वास्थ्य शिविर में जांच कराने के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर अपने ग्राहकों को उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम बैंक के संस्थापक लाला लाजपत राय का मंडल प्रमुख राजकुमार अग्रवाल, उप मंडल प्रमुख राजीव रंजन,एमसीसी प्रमुख प्रभात चंद्रा, पंजाब नैशनल बैंक यूनियन के पदाधिकारी तेज राज गुप्ता, अशोक शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ ग्राहकों एवं पीएनबी के समस्त स्टाफ सदस्यों का माल्यार्पण किया। इसके बाद पीएनबी मंडल कार्यालय में ग्राहक सेवा समिति की बैठक का आयोजित की, जिसमें बड़ी संख्या में बैंक के ग्राहकों ने भाग लिया। बैठक में मंडल प्रमुख ने ग्राहकों से बैंक के जुड़ी समस्याओं व दैनिक बैंकिंग में आने वाली कठिनाईयों पर चर्चा करते हुए ग्राहकों को अश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बैंक की सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त कोर्पोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी के तहत पीएनबी एलडीएम आफिस द्वारा पांच गोद लिए गए गावों की आंगनबाड़ीयों को आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर निश्शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर कर्मचारियों व अन्य लोगों का चेकअप कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मोरना, जिले में वित्तीय साक्षरता कैंप से जुडे लोगों का सहयोग रहा।
—