Baghpat News: चंदायन में ऊर्जा मंत्री ने किया मेला महोत्सव का शुभारंभ
LP Live, Baghpat: बागपत के गांव चंदायन स्थित प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्र महोत्सव मेले का बुधवार सुबह पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। बुधवार को मेले महोत्सव का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने पूजा अर्चना के साथ किया। मंदिर के संयोजक अशोक पाल ने मुख्य अतिथि डॉ सोमेंद्र तोमर का स्वागत किया। इसके बाद सभी ने संयुक्त रूप से माता की पूजा की। प्राचीन सिद्ध शक्ति पीठ दुर्गा मंदिर के संयोजक अशोक पाल ने बताया कि यह मेला महोत्सव प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्रों में किया जाता है। इस बार भी बुधवार को यहां भव्य मेले के साथ भजन कीर्तन होंगे। शाम 7 बजे ज्योति प्रचंड होगी, जिसके बाद पूरी रात मेला चलेगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में जागरण का आयोजन किया गया है, जिसमें बागपत समेत पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। मेले में आकर्षण का केंद्र भव्य बिजली की सजावट, दुकाने, झूले रहेंगे। इस अवसर पर भाजपा के बागपत जिलाध्यक्ष सूरजमल पाल सिंह, गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता केपी पुरी, संस्थापक और संयोजक अशोक पाल, आदित्य पाल, राजेश पाल,योगेंद्र सिंह एडवोकेट ,पंडित धीरज पाठक,संदीप पाल,अंशल पाल, संजय पाल (कानपुर)
भानुप्रताप सिंह, विनोद पाल, रवि पाल, विपिन पाल, बिट्टू पाल,राजेश पाल, मिंटू पाल, लखमीचंद पाल, पूर्व प्रधान भोपाल सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।