Muzaffarnagar: दो फर्मों पर छापे में पकड़ी गई 25.80 लाख की जीएसटी चोरी
LP Live, Muzaffarnagar: जनपद में जीएसटी चोरी का खेल बड़े स्तर पर चल रहा है। जीएसटी विभाग की एसआइबी शाखा के सर्वे में लगातार टैक्स की चोरी पकड़ी जा रही है। शाहपुर की दो फर्माें के सर्वें के बाद एक करोड़ से अधिक का लेनदेन बिना लिखा-पढ़ी के पाया गया, जिसके बाद दोनों फर्मों पर विभागीय अधिकारियों ने 25.80 लाख रुपये की जीएसटी चोरी तय कर मौके पर जुर्माने की धनराशि जमा कराई। जीएसटी टीम के सर्वे के दौरान शाहपुर क्षेत्र के व्यापारियों में हलचल मची रही।
शाहपुर में सर्वश्री उमरदराज स्टोर एवं सर्वश्री जेके हाइड्राेलिक एवं एग्रीक्लचर फर्म पर गुुरुवार को जीएसटी विभाग की एसआईबी शाखा के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला के नेतृत्व में सर्वे की कार्यवाही शुरू की गई। अपर आयुक्त विवेक मिश्रा ने टीम के साथ सुबह दस बजे सर्वे की प्रक्रिया दोनों फर्माे के दफ्तर और गोदामों पर शुरू की, जो रात तीन बजे तक जारी रही। विभागीय अधिकारी ने बताया कि इन फर्मों पर लंबे समय से जीएसटी की चोरी की जा रही है। सर्वे के बाद साफ हुआ कि करीब एक करोड़ रुपये से अधिक के माल का लेखाजोखा पुस्तकों में दर्ज नही किया। चोरी छिपे माल का क्रय-विक्रय कर जीएसटी की चोरी की गई। अपर आयुक्त विवेक मिश्रा ने बताया कि दोनों फर्मों पर 25 लाख 80 हजार रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है। फर्म संचालकों से जुर्माने की धनराशि जमा कराई गई है। सर्वे टीम में विभाग के सहायक आयुक्त महेश पाठक, अरविंद मिश्रा, रवि पंवार आदि मौजूद रहे।