थूकने वाले दो लोगों पर लगा जुर्माना, पहनाई माला
LP Live, Ghaziabad: गाजियाबाद महानगर को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम ने नई पहल की है, जो काफी सराही जा रही है। खुले में थूकने वालों पर अब वहां सख्ती शुरू हो गई है। गाजियाबाद में थूकना मना है अभियान के तहत नगर निगम ने पुराना बस अड्डे पर दो लोगों पर खुले में थूकने पर जुर्माना की कार्रवाई की है। दो लोगों पर 250-250 रुपये का जुर्माना लगाया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि राजन और सुनील को खुले में थूकते हुए टीम ने पकड़ा है, जिसके बाद उनपर जुर्माना लगाया है। पुलिस के सहयोग से दोनों को माला पहनाकर मिस्टर पीकू का खिताब भी दिया है। महानगर के सौन्दर्यीकरण को बरकार रखने के लिए नगर निगम क्षेत्र में थूकने, पेशाब करने, शौच करने, कूड़ा डालने वालों पर 250 रुपये का स्थलीय जुर्माना लगाने की कार्रवाई तेज की है। नगर पालिका क्षेत्र में 100 और नगर पंचायत क्षेत्र में ऐसे लोगों पर 50 रुपये का जुर्माना लेगा।