
लोकपथ लाइव, (खतौली) मुजफ्फरनगर। राज्य कर विभाग ने बुधवार रात खतौली में जीएसटी चोरी में एक बड़ी कार्रवाई की है। ई-रिक्शा निर्माता कंपनी श्री सुपुर मैट्रो इंडस्ट्रीज में जांच के दौरान टीम ने बड़ी गड़बड़ी पकड़ी है। फर्जी बिलिंग से ईटीसी लेने सहित अन्य कर चोरी में विभाग ने 51.98 लाख की वसूली भी की है।
स्टेट जीएसटी विभाग की एसआईबी विंग के संयुक्त आयुक्त सिद्धेश चन्द्र दीक्षित के निर्देश पर उपायुक्त मनोज कुमार शुक्ला ने टीम के साथ खतौली क्षेत्र स्थित श्रीसुपर मैट्रो इंडस्ट्रीज में छापा मारा। इस दौरान टीम ने वहां इंडस्ट्रीज का भौतिक सत्यापन किया। रातभर चली जांच में टीम ने मौके पर सुपर मैट्रो इंडस्ट्रीज परिसर में 83.17 लाख मूल्य का माल मौके पर कम पाया, जिस पर कानूनी नियम से विभागीय अधिकारियों ने 14.96 लाख कर के रूप में जमा कराया गया। इसके अतिरिक्त भी फर्म द्वारा वास्तविक माल की प्राप्ति किए बिना केवल इनवॉइस एवं ई-वे बिल जैसे प्रपत्र प्राप्त कर बड़ी गड़बड़ी पकड़ी गई। जिस पर फर्म संचालकों ने 37.02 लाख की अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) ली गई थी, जिसे जांच के बाद जीएसटी विभाग ने वापस जमा कराया गया।
ज्वाइंट कमिश्रनर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि इस प्रकार संबंधित व्यापारी से कुल 51.98 लाख की धनराशि राज्य कर विभाग द्वारा जमा कराई गई। कुछ प्रपत्र भी कब्जे में लिए हैं, जिससे आगे की जांच की जा रही है। फर्जी पेपर की चेन पर भी काम हो रहा है। जांच टीम में योगेन्द्र प्रसाद सिंह, मो. दानिश (सहायक आयुक्त), राजेन्द्र शर्मा एवं सरदार अहमद सहित राज्य कर अधिकारी मौजूद रहे।
Post Views: 66













Total views : 195618