
लोकपथ लाइव, गाजियाबाद। गाजियाबाद महानगर के लोगों को एक दिन की बारिश ने प्रदूषण से राहत दी है। पिछले तीन महीनों के मुकाबले गाजियाबाद के विभिन्न स्टेशनों का एक्यूआइ सबसे कम रहा। वहीं लोनी में भी तेजी से प्रदूषण घटा है, जिसके पीछे बरसात और लगातार प्रदूषकारी अवैध फैक्ट्रियों पर हो रही सीलिंग है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार को 150 से 200 के बीच रहा। इससे पहले 31 अक्टूबर को एक्यूआई 177 दर्ज किया गया था।
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के बीच गत शुक्रवार को एक्यूआइ 278 दर्ज किया गया था। वर्षा के बाद से एक्यूआई में लगातार गिरावट आ रही है। अगले एक-दो दिन लोगों को और राहत मिलने की उम्मीद है। शनिवार दोपहर पांच बजे के एक्यूआई बुलेटिन में गिरावट आई। एक्यूआई 196 दर्ज किया गया था। वहीं रविवार को भी एक्यूआई 150 से 200 के बीच में दर्ज किया गया है।
फोटो- अंकित सिंह, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी गाजियाबाद।
गाजियाबाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह का कहना है कि वर्षा से धूल के कण धुल जाते हैं। इससे प्रदूषण में गिरावट आ जाती है। अभी कुछ दिन प्रदूषण से राहत बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रदूषण रोकथाम के लिए अपने स्तर से भी कार्य किया जा रहा है। विभाग से पांच टीमों को अधिक प्रदूषित वाले इलाकों में लगाया गया है। लोनी, टोनिका सिटी, कृष्णानगर, मोदीनगर, लोनी एस्टेट, सिबली औद्योगिक क्षेत्र आदि जगह अवैध प्रदूषणकारी इकाइयों को चिन्हित कर सील किया जा रहा है।
लोनी क्षेत्र में तेजी से घटा प्रदूषण, कार्रवाई भी है कारण
पिछले दिनों लोनी क्षेत्र में सबसे अधिक प्रदूषण था, जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी नाराजगी जताई थी, लेकिन अंकित सिंह के नेतृत्व में अवर अभिंयता विपुल कुमार ने टीम के साथ मिलकर प्रदूषण को नियंत्रण में करने के लिए कई दिन अभियान चलाया। लोनी के औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण यंत्रों के बिना चल रही इकाइयों पर कार्रवाई हुई। वहीं बेहटा, टिल्ला शहबाजपुर, कृष्णानगर, सेवाधाम आदि क्षेत्रों में लोहा, एलुमिनियम की बड़ी भट्टियों को सील की कार्रवाई की है, जिससे प्रदूषित धुंए पर रोक लगी। इसके बाद बारिश ने प्रदूषण को पूरी तरह खत्म कर दिया। रविवार को लोनी का एक्यूआई 184 दर्ज किया है। इसके अलावा शालीमार गार्डन में 267, संजय नगर में 182, राजनगर में 197, मोदीनगर में 204 एक्यूआई दर्ज किया है।
Post Views: 74













Total views : 195016