
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। सरधना के ज्वालागढ़ में मुजफ्फरनगर के सोनू कश्यप की हत्या के मामले में मुजफ्फरनगर पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को खतौली में रोका गया। पुलिस ने उनको घंटों घेरकर रखा, इस बीच कांग्रेस के स्थानीय नेता राकेश पुंडीर ने परिवार के घर पहुंच परिजनों से अजय राय की वीडियो कॉल से वार्ता कराई, इस दौरान परिवार न्याय के लिए फूट-फूटकर रोया।


मुजफ्फरनगर मे मृतक सोनू कश्यप के परिजनो से मिलने आ रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को क़ानून-व्यवस्था को लेकर खौतौली की भंगेला चौकी पर रोका गया। इस दौरान
कांग्रेस वरिष्ठ नेता राकेश पुंडीर अपने साथी विनोद धीमान, नरेश भारती, रविंद्र बालियान मुकुल शर्मा के साथ मृतक सोनू कश्यप के घर पहुंचने मे कामयाब रहे । खतौली चेकपोस्ट पर इन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मृतक की बड़ी बहन आरती कश्यप से वीडियो कॉलिंग पर वार्ता कराई। इस दौरान अजय राय ने कांग्रेस पार्टी की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मृतक के घर पूर्व गृह राज्य मंत्री सईदु जमा, अनमोल जैन एवं दिनेश पाल भी पहुंच गए।












Total views : 182897