
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सरधना क्षेत्र में हुए मुजफ्फरनगर निवासी सोनू कश्यप की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने के निर्देश दिए हैं। लखनऊ से लौटते ही मंत्री ने निरीक्षण भवन मुजफ्फरनगर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को तलब कर पूरे प्रकरण की जानकारी प्राप्त की।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस जघन्य हत्याकांड पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें किसी भी स्तर पर असहाय नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक सोनू के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से दी जाने वाली सहायता से पीड़ित परिवार को इस कठिन समय में संबल मिलेगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत राशि समयबद्ध तरीके से परिवार तक पहुंचे, ताकि उन्हें त्वरित सहायता मिल सके। सरकार हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।











Total views : 182897