
डॉ. सतीश पूनियां का विधानसभा अनुभवों पर केंद्रित सशक्त दस्तावेज
विजेंद्र गुप्ता, मिलिंद सुधाकर मराठे, पल्लवी घोष ने किया पुस्तक का विमोचन
लोकपथ लाइव, नई दिल्ली: भारत मंडपम में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में रविवार को भाजपा हरियाणा प्रदेश प्रभारी एवं भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां की पुस्तक ‘अग्निपथ नहीं जनपथ’ के पांचवें संस्करण का विमोचन किया गया।


दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में डॉ. सतीश पूनियां की यह पुस्तक वर्ष 2018 से 2023 तक उनके विधायक कार्यकाल के अनुभवों पर आधारित है, जिसमें विधानसभा की कार्यप्रणाली, जनहित के मुद्दे, धर्मांतरण को लेकर प्राइवेट मेंबर बिल, युवाओं एवं किसानों के मुद्दे, केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कोरोनाकाल में किये गये शानदार कार्य एवं तत्कालीन कांग्रेस सरकार के अंतर्द्वंद्व एवँ जनविरोधी नीतियों का विस्तार से उल्लेख किया गया है। विमोचन समारोह में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि डॉ. पूनियां की यह पुस्तक मन से और आत्मा की गहराइयों से लिखी गई है, जिसमें डॉ. पूनियां द्वारा विधायक रहते धर्मांतरण विरोधी प्राइवेट मेंबर बिल का जिक्र किया, जो आज राजस्थान में कानून का रूप ले चुका है। उन्होंने इसे युवा पीढ़ी और राजनीति में आने वाले युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बताया।

युवा पीढ़ी के लिए उपयोगी पुस्तक
नेशनल बुक ट्रस्ट के चेयरमैन प्रो. मिलिंद सुधाकर मराठे ने कहा कि डॉ. सतीश पूनियां का जीवन संघर्ष का प्रतीक रहा है और वही संघर्ष इस पुस्तक में भी परिलक्षित होता है। पहली पुस्तक का कुछ ही महीनों में पांचवें संस्करण तक पहुंचना उनके लिखे शब्दों की स्वीकृति और विजय है। उन्होंने पुस्तक को नई पीढ़ी के लिए संग्रहणीय बताया। वरिष्ठ पत्रकार पल्लवी घोष ने कहा कि पत्रकारों को अक्सर पढ़ने और शोध के लिए सीमित समय मिलता है, ऐसे में यह पुस्तक पत्रकारों के लिए भी अत्यंत उपयोगी और रोचक है। विधानसभा की कार्यवाही से इतर कई दिलचस्प पहलुओं को पुस्तक में स्थान दिया गया है। उनकी यह पुस्तक लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने में सार्थक साबित होती है।
अनुभवों का प्रामाणिक दस्तावेज
लेखक डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि यह पुस्तक उनके विधायक कार्यकाल के अनुभवों का प्रामाणिक दस्तावेज है। इसके माध्यम से आम नागरिक और जनप्रतिनिधि यह समझ सकते हैं कि विधानसभा में जनहित के मुद्दों को किस प्रकार उठाया जाता है और जनता की बात को प्रभावी ढंग से कैसे रखा जाता है। उन्होंने विश्व पुस्तक मेले जैसे प्रतिष्ठित मंच पर पुस्तक के विमोचन को अपने लिए सौभाग्य बताया। समारोह में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल, वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. नरेंद्र चौधरी, दिल्ली यूनिवर्सिटी पूर्व अध्यक्ष अक्षत दहिया, भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय पदाधिकारी लतिका शर्मा, नीतू डाबास, प्रो. आरबी सोलंकी, प्रो. भरत सिंह, प्रो. राजेंद्र बेनीवाल, प्रो. बीएल चौधरी, हरियाणा भाजपा मीडिया संयोजक अरविंद सैनी सहित दिल्ली के पत्रकारों, लेखकों, शिक्षाविदों, अधिवक्ताओं और युवा राजनेताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।











Total views : 195124