
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेसियो ने रविवार को कचहरी गेट पर स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर एक दिन का उपवास कार्यक्रम किया। इस दौरान क्रांग्रेस नेताओं ने मनरेगा बचाओ संग्राम के प्रति लोगों को जानकारी दी और जागरूक किया।
कोर्ट रोड स्थित आंबेडकर की प्रतिमा के पास मनरेगा बचाओ संग्राम के जिला कोऑर्डिनेटर राकेश पुंडीर के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी एकत्रित हुए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार ने मनरेगा समाप्त कर गरीब मजदूरो से उनका रोजगार समाप्त करने का कार्य किया है। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सरकार ने मनरेगा के द्वारा प्रत्येक परिवार को रोजगार देने का कार्य किया था। राकेश पुंडीर ने बताया कि 12 जनवरी से 29 जनवरी तक जिले के गांव पंचायतों, ब्लॉक एवं विधानसभा स्तर पर इसको लेकर बड़े धरने और प्रदर्शन होंगे। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतपाल कटारिया ने कहा की मनरेगा के द्वारा कोरोना कल मे भी मजदूरो को गांव स्तर पर रोजगार मिलता रहा, जिससे गरीब मजदूरो को भी कोई परेशानी उत्पन्न नही हुई। उपवास में पूर्व जिला अध्यक्ष तारीख कुरैशी, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष बिल्किस चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आकिल राणा, सेवादल शहर अध्यक्ष मुकुल शर्मा, पूर्व जिला महासचिव रवींद्र बालियान, नरेश भारती, सतीश सहरावत, विनोद धीमान, पंकज शर्मा, अजय चौधरी, दिनेश पाल, डॉ. रविंद्र पाल हाकिम, अनिल चौधरी, सुरेंद्र सिंह, मजहर अब्बास, हर्षवर्धन त्यागी, हकीम जफर, महमूद, सद्दाम राणा, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Post Views: 63













Total views : 195124