मुजफ्फरनगर में अंतरराज्यीय ई-रिक्शा चोर गिरोह दबोचा
LP Live, Muzaffarnagar: हरिद्वार, रुड़की आदि क्षेत्रों से ई रिक्शा चोरी कर मुजफ्फरनगर के आसपास के क्षेत्रों में बेचने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का मुजफ्फरनगर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने सूचना पर चैकिंग के दौरान गहराबाग के पास से खानाबदोश अन्तर्राज्यीय ई-रिक्शा चोर गिरोह के तीन सदस्य आजाद पुत्र शराफत निवासी जुम्मा मस्जिद के पीछे जहाँगीर पट्टी सुजडू मुजफ्फरनगर, आसिफ पुत्र सलीम निवासी गुलरेज रूडकी, शादाब पुत्र शमीम निवासी रूडकी को चोरी की संदिग्ध तीन ई-रिक्शा व अलग-अगल तीन नाजायज चाकूओं सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने ई-रिक्शा रुडकी, हरिद्वार के आस पास के क्षेत्रों से चोरी कर अपने आर्थिक एंव भौतिक लाभ के लिए मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व आस आस के क्षेत्रों में अजनबियो को बेचने की जानकारी दी। नगर कोतवाल महावीर चौहान ने बताया की तीनों को जेल भेजा दिया है।
इन नम्बरों की ई रिक्शा हुई बरामद
आरोपितों से बरामद हुई ई-रिक्शा UK17ER1153 रंग गुलाबी व काला, दूसरी UK17ER3007 रंग लाल व तीसरी UK17ER2591 नंबर की ई रिक्शा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
उप निरीक्षक अखिल चौधरी, है0का0 अशोक कुमार खारी, अनिल चौधरी, रोहताश कुमार,
शिवओम भाटी, सचिन चौधरी ने आरोपितों को पकडा है।