
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर: मां सर्वेश्वरी सेवा आश्रम समिति के संस्थापक एवं पिठाधीश्वर प्रवीण देव आचार्य का 65 वा अवतरण दिवस हर्षोल्लास एवं भक्तिमय बनाया गया।


अवतार दिवस कार्यक्रम मेंमहामृत्युंजय सेवा मिशन के अध्यक्ष योगाचार्य पं०संजीव शंकर महाराज एवं मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक अंकुर दुआ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श, नेत्र जांच जांच एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, अवतार दिवस कार्यक्रम में उपस्थित हुए भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए आचार्य प्रवीण देव ने कहा कि कलयुग में अपने उदधार का सरल साधन सेवा है, निस्वार्थ सेवा करने से सभी पापों का क्षय हो जाता है,
योगाचार्य पं०संजीव शंकर ने 21 दिसंबर “ध्यान दिवस” के अवसर पर योग और ध्यान पर विस्तृत चर्चा की, व्यक्ति को अपने कर्मों का ध्यान रखना चाहिए, श्रेष्ठ कर्मों से ही व्यक्ति भवसागर से पर होता है।
अंकुर दुआ ने सर्वेश्वरी गौशाला में बीमार है वह अपन जी गायों की सेवा की सराहना की एवं गौ सेवा को श्रेष्ठ सेवा बताया।
चिकित्सा शरीर में मुख्य रूप से डॉ आशुतोष, डॉ आदित्य मित्तल, डॉ वैभव गुप्ता, डॉक्टर अपर्णा तिवारी डॉ धीरेंद्र गुप्ता योग संस्थान से विनोद शर्मा, रक्तदान शिविर वंदे भारत से दीपक पांचाल विकास शर्मा एवं दुर्गा ब्लड बैंक द्वारा आयोजित किया गया। प्राकृतिक चिकित्सा डॉ ऋषभ गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
रक्तदान शिविर में रक्तदाता प्रतीक गुप्ता, अंशुल बंसल, प्रतीक नागपाल, डॉक्टर ऋषभ गुप्ता,प्रतीक गॉड, स्वराज दीक्षित, शशि बिंदल राघव राठी,हर्ष गुप्ता, पारस गुप्ता, राहुल गोयल, दीपक रोहिल्ला, नितिन मलिक, डॉ धीरेंद्र गुप्ता, वैभव गुप्ता, चिराग गोयल, विनीत शर्मा, निखिल जिंदल, शिल्पा गुप्ता, शिखा अग्रवाल, राखी विपुल गुप्ता, ममता गुप्ता, लोकेश मलिक, शुभम खुराना, कविता जैन आदि ने प्रतिभा किया। आयुर्वेद शिविर में शर्मायु कंपनी व एच एन ए कंपनी द्वारा सहयोग किया गया।












Total views : 195129