
15 सदस्यीय टीम में ईशान किशन व रिंकम सिंह की वापसी, शुभमन गिल व जितेश शर्मा बाहर
लोकपथ लाइव, मुंबई: अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुआई में 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम घोषित कर दी गई है। चयन समिति ने उप कप्तान शुभमन गिल व जितेश शर्मा को बाहर कर दिया। अक्षर पटेल को गिल के स्थान पर उप कप्तान बनाया गया है। इस टीम में ईशान किशन और रिंकू सिंह को भी जगह दी गई है। वैश्विक टूर्नामेंट से पहले सूर्यकुमार यादव की अगुआई में चुनी गई यही टीम न्यूजीलैंड के साथ पांच टी20 मैचों की सीरिज खेलेगी।


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्यालय में शनिवार को अजीत अगरकर की अगुआई वाली सीनियर राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति की बैठक में भारत और श्रीलंका में सात फरवरी से होने वाले टी20 विश्व कप के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का चयन किया गया, जिसमें अक्षर पटेल को उप कप्तान बनाया गया है। शुभमन गिल व जितेश शर्मा को टी20 टीम से हटाकर ईशान किशन और रिंकू सिंह को शामिल किया गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में घोषित यही टीम टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले भारत के दौरे पर आ रही न्यूजीलैंड की टीम के साथ जनवरी में पांच टी20 मैच खेलेगी। टी20 विश्व कप शुरू होने में 49 दिन का समय बचा है, जिसमें भारत टी20 विश्व कप खिताब का बचाव करने उतरेगा। गौरतलब है कि साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीता था।

भारतीय टीम के सदस्य
टी20 विश्व कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन(विकेट कीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन शामिल हैं।












Total views : 150415