
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण क्षेत्र के रामपुर तिराहा, खतौली और जानसठ रोड क्षेत्र में अधिक अवैध निर्माण व प्लाटिंग की शिकायतों का दायरा बढ़ रहा है। बढ़ती शिकायतों के क्रम में उपाध्यक्ष कविता मीना ने मुजफ्फरनगर सहित शामली तक सभी अभियंताओं के क्षेत्र बदल दिए है। क्षेत्र बदले जाने से अवैध निर्माणकर्ता व अवैध प्लाटिंगकर्ताओं में हडकंप है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जनवरी में बड़ी संख्या में नोटिस और जुर्माने की कार्रवाई होगी।


मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में चार जोन है। इसके अलावा शामली जिले का नियंत्रण भी यहीं से चलता है। एमडीए के अभियंता संदीप कुमार को नई जिम्मेदारी के रूप में जोन-3 व जोन-5 दिया गया है। इस जोन में शहर के भगत सिंह रोड से शामली रोड व गांधी कालोनी के साथ कुछ भोपा रोड का क्षेत्र आता है। वहीं खतौली में तैनात अभियंता राजीव कोहली को वहां से हटाया गया है। उन्हें जोन-4 के साथ शुकतीर्थ की जिम्मेदारी दी है। जोन-4 में शहर की ह्दय स्थली शिवचौक से लेकर नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की तरफ से रामपुर तिराहा तक का क्षेत्र शामिल है। खतौली में शिकायतकर्ता पर राजीव कोहली द्वारा कराई गई पुलिस कार्रवाई के बाद उन्हें वहां से हटाकर नए क्षेत्र में भेजा है। वहीं अवनीश गर्ग को उनकी जगह खतौली के साथ बुढ़ाना क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है। अभियंता विनय गर्ग से भी रामपुर तिराहा का क्षेत्र हटाया गया है। वहां अवैध कालोनियों की भरमार है, जिसकी शिकायत के बाद उन्हें रामपुर तिराहे से हटाकर शामली, कैराना और कांधला का क्षेत्र दिया गया है, जो शामली जनपद में आता है। अभियंताओ के क्षेत्रों में हुए इस परिवर्तन से अवैध निर्माण करने वालों के साथ अवैध कालोनिया काट रहे भू-माफियों में भी हडकंप है।












Total views : 143576