
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। जीडी गोयनका स्कूल मुजफ्फरनगर में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने एसआईआर पर बच्चों व स्टाफ से संवाद किया। इस दौरान एसआईआर के लाभ और प्रक्रिया समझाई। एक दिन पूर्व यह अभियान उन्होंने एसडी पब्लिक स्कूल में चलाया। उनकी सदर विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर प्रतिशत कम होने के कारण उन्हें यह मेहनत करनी पड़ रही है। 


जीडी गोयनका स्कूल में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का स्वागत विद्यालय प्रबंधक सचिन गोयल, शाश्वत गोयल तथा प्रधानाचार्या डॉ. स्वाति शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस दौरान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए विभिन्न कक्षाओं में छात्रों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने अध्ययन, करियर निर्माण, अनुशासन और जागरूक नागरिक बनने के महत्व पर सारगर्भित विचार साझा किए। उन्होंने छात्रों को मतदान पंजीकरण प्रक्रिया तथा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के महत्व को सरल भाषा में समझाया। साथ ही भविष्य के मतदाताओं के अधिकारों और कर्तव्यों पर विशेष प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षित और जागरूक युवा ही राष्ट्र को सशक्त बनाते हैं। मतदान प्रत्येक नागरिक का सर्वोपरि दायित्व है। इस दौरान उप-प्रधानाचार्या अंजली आनंद आदि स्टाफ भी मौजूद।













Total views : 143350