
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। ग्राहकों से शादी समारोह व अन्य पार्टी के नाम पर प्लेट सिस्टम से लाखों रुपये वसूलने वालों पर अब जीएसटी विभाग ने की निगाहे पैनी हो गई है। स्टेट जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम ने किंग्स विला-7 नाम से बने वेडिंग रिसार्ट पर छापेमारी की। छाबरा इनोवेटर्स एडं वैंचर्स फार्म की जांच में बड़ी गडबड़ियों पकड़ी गई है। विभागीय अधिकारियों ने करीब पांच करोड़ का लेनदेन बिना बिलों के पकड़ा है, जिसके आधार पर टैक्स की डिमांड कर जुर्माने के साथ विभाग वसूलेगा।
स्टेट जीएसटी विभाग के एसआईबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्देश दीक्षित के निर्देश पर उपायुक्त मनोज शुक्ला ने टीम के साथ नेशनल हाइवे स्थित किंग्स विला-7 वैडिंग व रिसार्ट पर छापा मारा। विभागीय टीम ने स्थल पर उपलब्ध अभिलेखों की जांच की और कुछ दस्तावेजों को अभिग्रहीत किया। इन अभिलेखों के परीक्षण में यह सामने आया कि फर्म ने अपने परिसर में कराए गए विवाह और अन्य आयोजनों से प्राप्त पूरी धनराशि को अपने व्यापारिक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया था। प्रथम दृष्टया लगभग पांच करोड़ रुपये की कर योग्य आय को छिपाने की जानकारी सामने आई है। 
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। अभी तक पांच करोड़ की गडबड़ी के हिसाब से टैक्स डिमांड बनाई जा रही है, जिससे जुर्माने के साथ विभाग में जमा कराया जाएगा। कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों में उपायुक्त मनोज कुमार शुक्ला, शोभित श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त योगेन्द्र प्रसाद सिंह, मौहम्मद दानिश, राजेन्द्र शर्मा व सरदार अहमद शामिल रहे। ज्वाइंट कमिश्नन सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि विभाग जिले के अन्य विवाह स्थल और आयोजन स्थलों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। अनियमितता मिलने पर आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 403













Total views : 141865