
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। जिला होम्योपैथिक फिजिशियन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को एक दिवसीय चिकित्सा कैंप लगाया गया। शहर के साईंधाम मंदिर पर निशुल्क जांच कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को परामर्श दिया। इसके साथ ही उन्हें दवाइयां उपलब्धि कराई।
शहर के साईंधाम मंदिर पर होम्योपैथिक कैंप सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जो एक बजे तक चला। इसमें होम्योपैथिक पद्धति द्वारा मरीजों का इलाज किया गया और दवाइयां वितरित की गईं। कैंप में सभी प्रकार के रोगों की होम्योपैथिक दवाइयां निशुल्क वितरित की गईं। प्रति मरीज का हीमोग्लोबिन और शुगर की जांच भी की गई। कैंप में सहयोग करने वाले चिकित्सकों में डा. अजय कौशिक, डा. विनय शर्मा, डा. जेबी गुप्ता, डा. प्रमोद कश्यप, डा. गौरव पाठक, डा. मनीष प्रताप, डा. सौरभ सिंह, डा. हिमांशु चौधरी, डा. मानिक अरोरा आदि मौजूद रहे।
Post Views: 237













Total views : 143577