
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। एनसीआर में शामिल मुजफ्फरनगर में लगातार बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण में करने के लिए प्रदूषण बोर्ड सहित अन्य विभागों ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। जनपद में संचालित छह स्लग यूनिटों पर प्रदूषण नियंत्रण के उपकरण नहीं मिलने पर उनके मोटर बेल्ट सील कर संचालन पर रोक लगाई। विद्युत विभाग ने इन यूनिटों के विद्युत कनेक्शन काटते हुए मीटर भी उखाड़ लिए। इस कार्रवाई से स्लग यूनिट सहित रोलिंग मिल सचांलकों में भी हडकंप मच गया।
मुजफ्फरनगर वायु प्रदूषण अपने चरम पर है। लगातार एक्यूआई 300 से अधिक पहुंचने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर हाथ पर हाथ रखे बैठे विभाग नींद से जागे। डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर कार्रवाई के लिए एक संयुक्त टीम तैयार की गई। प्रदूषण बोर्ड के अवर अभियंता के नेतृत्व में उनके जेई, जिला उद्योग विभाग के अधिकारी सहित वि्रुत विभाग की टीम ने छह स्लग यूनिटों पर छापेमारी की। इस दौराण मौके पर स्लग यूनिट अवैध रूप से संचालित पाई गई। इन यूनिटों के पास प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए लगने वाले उपकरण तक नहीं थे। इस आधार पर उनके संचालन पर रोक लगाई गई। यूनिट की मोटर बेल्ट सील की गई। इसके साथ ही यूनिट के विद्युत मीटर उखाडे गए।
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी गीतेश चंद्रा ने बताया कि सूजडृ स्थित अदिति ट्रेडर्स, फिरोज, सकील अहमद, जीएस ट्रेडर्स, भारत ट्रेडर्स और भसीम मैनुफैक्चर्स पर यूनिट संचालन में अवैध गतिविधियां मिलने पर यूनिट को सील किया गया। अन्य यूनिटों पर भी जांच की तैयारी चल रही है। इनकी बिजली आपूर्ति भी काटी गई है।
Post Views: 273













Total views : 141865