
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने जोन-3 में अलग-अलग स्थानों पर लगभग 19 बीघा भूमि पर कालोनी विकसित करने के मामले में अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की है। इस कार्रवाई से अवैध तरीके से कालोनी विकसित करने वाले कालोनाइजरों में हड़कंप मच गया।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण सविच कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि आशीष कुच्छल द्वारा मुस्तफाबाद में मधुर हॉस्पिटल के पीछे लगभग 16 बीघा में अवैध तरीके से प्लाटिंग करने की जा रही थी। इसके अलावा अमित द्वारा स्थल- रूडकी रोड, बाईपास मुजफ्फरनगर में लगभग तीन बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करने की शिकायत मिली थी। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने बिना नक्शा स्वीकृत के प्लाटिंग करने के मामले में गुरुवार को जेसीबी द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है, इससे कार्रवाई से अवैध कालोनाइजरों में हड़कंप मच गया। जबकि प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लॉटिंग के मामले में पूर्व में इन्हें नोटिस जारी किये गये थे। अवैध प्लॉटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।














Total views : 142718