
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के छह विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर कार्य के दौरान अब करीब एक लाख 11 हजार 436 वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। अभी 11 दिसंबर तक एसआईआर का काम होना है, जिससे उम्मीद है कि यह नाम और अधिक बढ़ सकते हैं।
छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल वोटर 21,12,586
मुजफ्फरनगर के छह विस क्षेत्रों मुजफ्फरनगर सदर, बुढ़ाना, चरथावल, मीरापुर, खतौली व पुरकाजी विस क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या करीब 21 लाख 12 हजार 586 हैं। इस दौरान 30915 हजार ऐसे लोग थे, जिनकी मौत हो चुकी थी लेकिन उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज थे। यह खुलासा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) से हुआ है। जिला प्रशासन का कहना है कि 11 दिसंबर तक एसआईआर का कार्य पूरा हो जाएगा। इस कार्य के लिए बीएलओ को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरी तरह से निष्पक्ष हो, इसके लिए एडीएम प्रशासन व उप निर्वाचन अधिकारी संजय सिंह मॉनीटरिंग कर रहे हैं। एसआईआर कार्य के लिए पहले अंतिम तिथि चार दिसंबर थी, लेकिन इसे बढ़ाकर अब 11 दिसंबर कर दिया गया है। इससे एसआईआर का कार्य पूरा करने के लिए प्रशासन को और समय मिल गया है। अब तक इन सभी छह विस क्षेत्रों में 30915 मृतक, 12315 अनुपस्थित, 59957 दूसरे जगह शिफ्ट होने वाले और 8249 डुप्लीकेट वोटर मिले हैं।
12315 वोटर सूची में होने के बाद भी लापता
एसआईआर के दौरान पता चला कि मुजफ्फरनगर सदर से लेकर अन्य पांचों विस क्षेत्रों में मतदाता सूची में कई वोटरों का नाम तो है लेकिन जब बीएलओ-बीएलओ घर-घर जाकर वोटरों की जानकारी जुटा रहे हैं तो वहां से वोटर लापता मिलता था। इसी वजह से अब तक सूची में 12315 वोटरों को अनुपस्थित और लापता होना बताया गया है। इससे बीएलओ को एसआईआर कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्या कहते है एडीएम प्रशासन
जिले में समय रहते एसआईआर का कार्य पूरा करा लिया जाएगा। 11 दिसंबर को एसआईआर से संबंधित सभी जानकारियों का खुलासा किया जाएगा। यह सच है कि अब तक मतदाता सूची में से कई हजार मृतकों के नाम हटा दिए गए हैं। बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि एसआईआर कार्य में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए। इस कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
संजय सिंह , एडीएम प्रशासन मुजफ्फरनगर
क्या कहते हैं सिटी मजिस्ट्रेट
कई स्थानों से पर रहने वाले लोग कहीं अन्य स्थान पर बस गए हैं। हालांकि उनकी खोज कराई जा रही है। एसआईआर से यह भी खुलासा हुआ है कि कुछ लोगों ने दो-दो जगहों पर स्थानों पर अपना नाम मतदाता सूची में डलवा रखे थे। ऐसे में इन लोगों के दो-दो स्थानों पर मताधिकार का प्रयोग करने की आशंका भी है।
पंकज प्रकाश राठौर, सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर
Post Views: 276













Total views : 129544