
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर शिवा टूरिस्ट ढ़ाबे पर बने अवैध कमरों में चल रहे कारनामों का मंगलवार को खुलासा हुआ। बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत टीम बाल मजदूरों की तलाश में ढ़ाबे के किचन में पहुंची तो वहां गोपनीय ढंग से बने अवैध कमरों में प्रेमी जोडे़ मिले। टीम ने पुलिस को सूचना देकर एक छात्रा सहित पांच प्रेमी जोड़े पुलिस के सुपुर्द किए। बाद में पुलिस ने ढ़ाबे के मैनेजर व मालिक सहित सात लोगों को हिरासत में लिया है।
बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत मानव तस्कर विरोधी टीम के प्रभारी जय सिंह भाटी, श्रम विभाग के निरीक्षक बालेश्वर सिंह व शालू राणा सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से गौरव मलिक ने मंगलवार को संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम नेशनल हाइवे स्थित नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शिवा टूरिस्ट ढ़ाबे पर पहुंच गई। वहां डाइनिंग हाल में उन्हें कोई बच्चा कार्य करता नहीं मिली। इसी दौरान टीम ढ़ाबे के किचन में पहुंची। वहां उन्हें बच्चा तो काम करता नहीं दिखा, लेकिन वहां गोपनीय दरवाजा मिला। छानबीन करने पर टीम को पांच से छह कमरे अवैध रूप से बने मिले, जिसमें प्रेमी जोड़े पकड़े गए। इस दौरान नई मंडी क्षेत्र के एक स्कूल की एक छात्रा भी वहां मिली, जिसके बाद बाल कल्याण समिति टीम को भी बुलाना पड़ा। सूचना पर नई मंडी पुलिस पहुंची। पुलिस वहां से पकड़े गए सभी पुरूषों को थाने ले गई। हालांकि वहां से कोई आपत्तिजनक वस्तु पुलिस को नहीं मिली।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी ब्रिजेश शर्मा ने बताया कि शिवा टूरिस्ट ढ़ाबे पर प्रेमी जोड़े पकड़े जाने की सूचना मिली थी। वहां कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। अवैध रूप से कमरे बनाकर कार्य करने के आरोप में ढ़ाबे के मालिक सचिन शर्मा, मैनेजर सतीश सहित आलम निवासी सहारनपुर, विकास निवासी नई मंडी, पवित निवासी अलमासपुर, रामकरण निवासी शेरनगर व हरेंद्र निवासी नई मंडी को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Post Views: 339













Total views : 129599