
न्यूनतम पेंशन 1000 रूपये को बढ़ाकर 7500 रूपये करने की मांग
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर: ईपीएस 95 की राष्ट्रीय संस्था राष्ट्रीय संघर्ष समिति (एनएएस) की मुजफ्फरनगर जिला शाखा ने सोमवार को न्यूनतम पेंशन 1000 रूपये को बढ़ाकर 7500 रूपये तथा डीए और दो बुजुर्गो की निशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी को सौंपा।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया के नाम डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गई है कि न्यूनतम पेंशन को 1000 रूपये को बढ़ाकर 7500 रूपये+डीए मंजूर किया जाए। यह उचित मांग कोशियारी समिति (राज्यसभा पिटीशन 147) की सिफारिश के अनुसार (3000 रुपये या अधिक और उस पर महंगाई भत्ता) 12 वर्षों में बढ़ी हुई महंगाई को देखते हुए की गई है। वहीं ईपीएस-95 पेंशनर्स और उनके जीवनसाथी को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने की भी मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि ईपीएस-95 पेंशनर्स को बिना किसी भेदभाव के दिनांक 01 सितंबर 2014 के पहले व एक सितंबर 2014 के बाद के सेवानिवृत्त सदस्यों को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय 04.अक्टूबर 2016 व 04 नवंबर 2022 के निर्णय अनुसार वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन का लाभ मंजूर किया जाए,जिससे कि सही अर्थों में पेंशनर्स को न्याय मिल सके।

जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को यह ज्ञापन राष्ट्रीय संघर्ष समिति (एनएएस) की मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष रोहिताश वर्मा के नेतृत्व में सौंपा गया है। इस मौके पर पेंशनर्स जिलाध्यक्ष रोहिताश सिंह वर्मा, ओ.पी.पाल, चंद्रपाल सिंह, जसबीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, राजपाल सिंह, दुर्वेश कुमार,राकेश कुमार, सुभाष चंद्र शर्मा, शौकत अली, राजकुमार, धनपाल सिंह, समय सिंह, वीरेन्द्र सिंह व नूर हसन आदि मौजूद रहे।












Total views : 129545