
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में परिषदीय एवं मान्यता-प्राप्त विद्यालयों में आज से शुरू होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तिथियां बदल दी गई है। एसआईआर में शिक्षकों की ड्यूटी लगी होने के कारण अद्धवार्षिक परीक्षाएं अब 10 दिसंबर से शुरू होगी, जो 15 दिसंबर तक चलेगी। पहले उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अन्तर्गत कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षा 28 नवंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जानी थी। मुजफ्फरनगर में करीब डेढ लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा के लिए मुजफ्फरनगर में पंजीकृत है।
बेसिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय और कंपोजिट विद्यालयों की संख्या 951 है, जिनमें डेढ़ लाख के करीब छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। इन स्कूलों में होने वाली अद्धवार्षिक परीक्षा की तिथियां घोषित करने के साथ तैयारियां शुरू हो गई थी, लेकिन इस बीच बेसिक शिक्षको की ड्यूटी एसआइआर में लगा दी गई, जिससे बच्चों की शिक्षा पर भी फर्क पड़ा है। स्कूलों में शिक्षक कम होने के कारण अब अर्द्धवार्षिक परीक्षा की डेटशीट बदली गई है। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि एसआईआर के कारण स्कूलों में शिक्षकों की व्यस्तता बढ़ी हुई है। इसको देखते हुए उच्च अधिकारियों ने पूरे प्रदेश में अद्धवार्षिक परीक्षा अब 10 दिसंबर से शुरू कराने के आदेश जारी किए है।
Post Views: 204













Total views : 143576