
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। जीएसटी विभाग की सचल दल टीम को देख टैक्स चोरी कर लाई गई गाड़ी का चालक वाहन लेकर भाग गया। टीम अधिकारी ने सूझबूझ दिखाते हुए उक्त गाड़ी को छपार टोल प्लाजा पर पुलिस की मदद से रुकवा लिया। इसके बाद राज्य कर विभाग मुजफ्फरनगर की सचल दल इकाई खतौली द्वारा टैक्स चोरी में 16 लाख रुपए का अर्थदण्ड लगा कर जमा कराये गए है।


एक महत्तवपूर्ण मामले में सचल दल इकाई खतौली के प्रभारी असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर नितिन कुमार बाजपेई अपनी टीम के साथ बुढ़ाना में वाहनों की जांच कर रहे थे तब एक वाहन के बिल को चेक करते समय टीम को प्रपत्रों में कुछ संदिग्धता प्रतीत हुई l वाहन में एल्युमिनियम इंगट लोड था तथा माल का परिवहन सोनीपत से रुडकी किया जा रहा था l विस्तृत जांच करने के लिये वाहन चालक को कुछ समय रूकने के लिये कहा गया, लेकिन चालक बिल वहीं छोड़कर अपने वाहन को लेकर भागा। जिसका सचल दल इकाई खतौली द्वारा पीछा किया गया l सहायक आयुक्त नितिन वाजपेयी ने छपार टोल मैनेजर व पुलिस को फोन कर वाहन के भागने की सूचना दी गई l वाहन को छपार टोल पर रोका गया तथा सहायक आयुक्त अपनी टीम लेकर वाहन का पीछा करते हुए तत्काल वहां पहुंचे एवं उक्त वाहन को जीएसटी की सुसंगत धाराओं में डिटेन कर अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ की।

व्यापारी को कमियों के आधार पर एक्ट का उल्लंघन करने के लिये नोटिस जारी की गई I नोटिस के अनुपालन में व्यापारी द्वारा रुपए 16 लाख की पेनाल्टी जमा कराकर वाहन को अवमुक्त कराया गया I
ये रहे कार्रवाई करने वाली टीम में शामिल
समस्त विभागीय कार्यवाही संयुक्त आयुक्त राज्य कर मुजफ्फरनगर सिद्धेश चंद्र दीक्षित के निर्देशन में की गई l उक्त टीम में राज्य कर अधिकारी विपिन कुमार एवं संतोष कुमार वर्मा, वाहन चालक गांधी , पुलिस विनीत एवं जसपाल मौजूद थे।
पहले भी सात वाहनों पर की FIR
सहायक आयुक्त नितिन बाजपेयी टीम पहले भी करापवंचन के एक महत्त्वपूर्ण मामले में आयरन स्क्रैप के 07 वाहनों पर FIR दर्ज करायी गई थी ,जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित गति से कार्यवाही की जा रही है l











Total views : 116314