
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज मन्सूरपुर में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025 का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस खेल महोत्सव में छात्र—छात्राओं ने उत्साह, जोश एवं अनुशासन के साथ भाग लेते हुए खेल भावना का अद्भुत परिचय दिया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि भूतपूर्व कबड्डी कोच अरविन्द बालियान, टीटू बालियान, कमल बालियान रेलवे पुलिस, क्षितिज बालियान (रेलवे पुलिस), अनुज जैन,आदित्य जैन एवं विद्यालय प्रबंधक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय, अनिल शास्त्री द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस स्पोर्ट्स मीट में दौड़ प्रतियोगिता, ऊँची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, खो—खो, बैडमिंटन, क्रिकेट, वालीबॉल, शॉटपुट, डिस्क थ्रो, टेबिल टेनिस, रस्साकशी, ज्वेलिन थ्रो सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागियों को मंच पर सम्मानित करते हुए मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल प्रशिक्षक अंकित खेरवाल, अर्पित, नज़रीन एवं तरन्नुम, ज्योति का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अंकिता बत्रा ने किया।
मनोरोग विषय पर डा. अर्पण जैन ने विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन
Post Views: 153













Total views : 115659