
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। गांधी पॉलिटेक्निक मुजफ्फरनगर में रविवार को कालेज की एलुमनी एसोसिएशन के तत्वावधान में एलुमनी डे स्वर्ण व रजत जयंती के रूप में मनाया। इसमें 1975 व 2000 वर्ष के पासआऊट छात्रों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही एलुमनी स्टूडे्टस से नए छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन कर कालेज की विशेषताओं पर भी प्रकाश डाला।


भोपा रोड स्थित गांधी पॉलिटेक्निक परिसर में स्वर्ण एवं रजत जयन्ती समारोह शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में पधारे उत्तर प्रदेश के राज्य मन्त्री कपिल देव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि गांधी पॉलिटेक्निक मुज़फ्फरनगर के प्रधानाचार्य इं. राजीव सिंह, संरक्षक ई. सतीश शर्मा, इं. देवेन्द्र गर्ग, एलुमनी एसोसिएशन अध्यक्ष ई. अजय सक्सेना, पूर्व मुख्य अभियन्ता इं० सुशील कुमार शर्मा, सचिव ई. बसन्त कुमार गोयल, मुख्य संयोजक एसडीओ ई. बबलू सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान रमेश कैस्टो ग्रुप के कलाकरों, इं शिशिर गोयल, अनुज वर्मा ने गायन की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी । इस अवसर पर 2025-27 के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में प्रधानाचार्य इं. राजीव सिंह, इं. सतीश शर्मा व इं. देवेन्द्र गर्ग आदि को मुख्य संयोजक रजत जयन्ती बैच 2001 चुना गया। कार्यक्रम में पुरातन छात्रों पूर्व अध्यक्ष इं. सचिन अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष इं० प्रशान्त कुच्छल, संयुक्त सचिव इं० नीरज कुमार, ऑडिटर इं० सतीश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य इं सतीश प्रजापति, इं विपिन शर्मा, इं. मथन सिंह विकल, परियोजना प्रबन्धक उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड, सहारनपुर मंडल प्रदीप चौधरी, शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, रेलवे रोड, मुज़फ्फरनगर आदि का विशेष योगदान रहा ।













Total views : 115664