
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना पुलिस ने डीएवी डिग्री कॉलेज बुढ़ाना के छात्र उज्जवल राणा आत्मदाह प्रकरण में आरोपी प्राचार्य प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने प्राचार्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इससे पूर्व कॉलेज के पीटीआई को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में अभी कॉलेज प्रबंधक व तीन पुलिसकर्मियों की फरार है। मृतक छात्र ने प्रबंधक का कई बार वीडियो में नाम लेकर जबरन फीस वसूली कराने के आरोप लगाए थे, जिसके चलते प्रबंधक की गिरफ्तारी अब पुलिस के लिए अहम हो गई है।
फीस को लेकर बुढ़ाना के डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र उज्जवल राणा ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार, प्रबंधक अरविंद कुमार गर्ग, पीटीआई संजीव सिंह समेत तीन पुलिसकर्मियों को नामजद किया गया था। पुलिस ने अपनी विवेचना में कॉलेज के क्लर्क गौरव शर्मा को शामिल किया था। कुछ दिन पूर्व बुढ़ाना पुलिस ने पीटीआई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शनिवार को पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्राचार्य प्रदीप कुमार को बायवाला चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी प्राचार्य को पुलिस सुरक्षा एसीजेएम कोर्ट प्रथम के न्यायाधीश देवेन्द्र फौजदार की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने प्राचार्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। कोर्ट ने प्राचार्य की जमानत अर्जी खारिज कर दिया है।
Post Views: 60













Total views : 115661