
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज 2025-26 की परीक्षाओं को नकलवीहिन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का कार्य शुरू हो गया है। बोर्ड अधिकारियों के निर्देश पर जिले में विद्यालयों का भौतिक सत्यापन करने के लिए जिले में चार टीम बनाई गई है। तहसीलों के हिसाब से सभी एसडीएम की अध्यक्षता में टीम परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए भौतिक सत्यापन करेगी, जिसके बाद रिपोर्ट प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेजी जाएगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज ने बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। इसके साथ ही जिलों में भी बोर्ड परीक्षा का कार्य शुरू हो गया है। 10 नवंबर से बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए भौतिक सत्यापन का कार्य शुरू हो गया है। केंद्रों की नियमों के तहत होने वाली व्यवस्थाओं व छात्रों की सुविधाओं के भौतिक सत्यापन के लिए सभी चार तहसीलों में एसडीएम की अध्यक्षता में टीम बनाई गई है। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि सदर तहसील के विद्यालयों के भौतिक सत्यापन टीम में एसडीएम सदर अध्यक्ष है, जिनकी टीम में पीडब्लूडी के सहायक अभियंता ईश्वर पाल सिंह, तहसीलदार, राजकीय इंटर कालेज के उप प्रधानाचार्य, जीआईसी बहादरपुर के प्रधानाचार्य, पंडित दीनदयाल इंटर कालेज खाईखेडी के प्रधानाचार्या और जीआईसी रेई के प्रधानाचार्य सदस्य है।
खतौली टीम में एसडीएम अध्यक्ष और पीडब्लूडी के अभियंता धुरेंद्र तोमर, तहसीलदार, जीआईसी भैसी और जीआईसी तिसंग के प्रधानाचार्य सदस्य है। जानसठ में एसडीएम, पीडब्लूडी अभियंता हरवंश सिंह, तहसीलदार, पंडित दीनदयाल इंटर कालेज कासमुर खोला और जीआईसी जंधेडी के प्रधानाचार्य सदस्य है। बुढ़ाना तहसील में एसडीएम के साथ पीडब्लूडी के अभियंता संजीव शर्मा, तहसीलदार, जीआईसी गढीशेखावतपुर और जीआईसी अटाली के प्रधानाचार्य सदस्य है। डीआईओएस ने बताया कि एसडीएम की अध्यक्षता में केंद्रों की सूची दी जाएगी। इसके बाद केंद्र का निर्धारण होगा।
Post Views: 96













Total views : 115555