
सीएम योगी आदित्यनाथ के ऐलान से राजनीतिक गलियारों में गरमाहट की आशंका
LP Live, Lucknow: अब उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों में ‘वंदे मातरम’ गाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रगीत वंदे मातरम अनिवार्य करने आदेश जारी किया है। योगी के इस चेतावनी भरे बयान से राजनीतिक गलियारों में गरमाहट आने की आशंका है।


सीएम योगी ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में ‘वंदे मातरम’ गाना अनिवार्य करने के लिए आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में वंदे मातरम गाना अनिवार्य किया जाएगा और इससे पहले पीएम मोदी ने भी कहा था कि वंदे मातरम केवल एक शब्द नहीं हैए बल्कि यह एक मंत्र है, एक ऊर्जा है, एक स्वप्न है और एक पवित्र संकल्प है। वंदे मातरम मां भारती के प्रति भक्ति के समर्पण का प्रतीक है। पीएम मोदी ने कहा था कि यह शब्द इतिहास से जोड़ता है, हमारे वर्तमान को आत्मविश्वास से भर देता है। योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी स्कूलों में राष्ट्रगीत वंदे मातरम अनिवार्य करने के बाद कहा कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए, इस गीत को हर स्कूल और कॉलेज में सार्वजनिक रूप से गाया और सुनाया जाना चाहिए। योगी ने आगे कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता को कमजोर करने वाले की पहचान करनी होगी। हमें उनका प्रभावी ढंग से मुकाबला करना होगा ताकि भविष्य में भारत की अखंडता को चुनौती देने वाले कोई जिन्ना पैदा न हो सकें। हालांकि योगी के इस फैसले से यूपी में शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में एक नई बहस छिड़ने की आशंका बढ़ गई है। सीएम ने इस फैसले को राष्ट्रीय भावना से जोड़ते हुए ‘वंदे मातरम’ के विरोध करने वालों पर भी तीखा हमला बोला है।

राष्ट्रीय एकता और अखंडता जरुरी
योगी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता को कमजोर करने वाले की पहचान करनी होगी। हमें उनका प्रभावी ढंग से मुकाबला करना होगा ताकि भविष्य में भारत की अखंडता को चुनौती देने वाले कोई जिन्ना पैदा न हो सकें। ‘वंदे मातरम’ के विरोध को अनुचित करार दिया और इसे भारत के विभाजन का एक दुर्भाग्यपूर्ण कारण बताया। सीएम ने ऐसे विरोधों को राष्ट्रविरोधी मानसिकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि ऐसी विचारधाराओं को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही लोग हैं जो सरदार पटेल की जयंती में शामिल नहीं होते, लेकिन जिन्ना को सम्मान देने वाले कार्यक्रमों में भाग लेते हैं।












Total views : 115609