
लोकपथ लाइव, बुढ़ाना (मुज़फ्फरनगर)। डीएवी पीजी कॉलेज बुढ़ाना के मुख्य गेट पर सोमवार को छात्र संघ के नेतृत्व में पंचायत शुरू हो गई है। छात्र उज्जवल की मौत को लेकर छात्र नेता गहरा दुःख प्रकट कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बड़ी बात यह है कि इस पंचायत में केवल मुजफ्फरनगर के युवा नहीं है, बल्कि मेरठ, बागपत सहित आसपास के जिला से छात्र नेता व युवा पहुंचे हैं।
पंचायत में पहुंचे छात्र नेताओं का कहना है कि उज्जवल की मौत एक साज़िश का परिणाम है और जब तक उसे न्याय नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान निजी कालेजों द्वारा फीस के लिए प्रताडित किये जाने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। बुढ़ाना के डीएवी पीजी कालेज के प्रबंधतंत्र की प्रताड़ना के कारण छात्र द्वारा आत्महत्या करने का बड़ा कदम उठाने की भी बात हो रही है। पंचायत स्थल पर सैकड़ों छात्र एकत्र हैं और “उज्जवल को इंसाफ दो” के नारे लगा रहे हैं। उधर, बागपत के सांसद भी पंचायत स्थल पर पहुंचे हैं। इसके अलावा रालोद के नेता भी पंचायत में शामिल हो रहे हैं।
आज दिल्ली से शव पहंचेगा बुढ़ाना
सूत्रों के अनुसार, उज्जवल का शव करीब एक घंटे में दिल्ली से बुढ़ाना पहुंचेगा, जिसके बाद माहौल और भी संवेदनशील हो सकता है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए कॉलेज गेट और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।
आत्मदाह प्रकरण: छात्र की उपचार के दौरान मौत, तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
Post Views: 207













Total views : 115711