
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के कार्यकर्ता आशीष अवस्थी ने बच्चों के लिए एक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र आयोजित किया। इसमें बच्चों को स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक बनाना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद बच्चों को विश्व स्वास्थ्य संगठन के बारे में जानकारी दी गई और उसके कार्यों से परिचित कराया गया। इस दौरान आशीष अवस्थी ने बच्चों को बताया कि अस्वच्छता के कारण कई प्रकार की बीमारियाँ फैलती हैं, जैसे डेंगू, मलेरिया, सर्दी-जुकाम और पेट संबंधी संक्रमण। उन्होंने बच्चों को यह भी समझाया कि इनसे बचने के लिए हमें नियमित हाथ धोना चाहिए, साफ पानी पीना चाहिए, पौष्टिक भोजन लेना चाहिए तथा अपने घर और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए। उन्होंने बच्चों को व्यवहारिक उदाहरणों एवं गतिविधियों के माध्यम से सिखाया कि सही तरीके से हाथ कैसे धोएं और दैनिक जीवन में स्वच्छता की आदतें कैसे अपनाई जा सकती हैं आदि के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और स्वास्थ्य से जुड़ी नई जानकारियाँ प्राप्त कीं। उप प्रधानाचार्या सान्या निगम ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, जिम्मेदारी की भावना तथा मानसिक व शारीरिक विकास को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Post Views: 112













Total views : 115873